Aadmi Musafir Hai, Aata Hai Jata Hai Lyrics | Lata Mangeshkar & Mohammed Rafi

Aadmi Musafir Hai, Aata Hai Jata Hai Lyrics | Lata Mangeshkar & Mohammed Rafi | Lyrics Store

Aadmi Musafir Hai, Aata Hai Jata Hai Lyrics

Lyricist : Anand Bakshi, Singer : Lata Mangeshkar - Mohammed Rafi, Music Director : Laxmikant Pyarelal, Movie : Apnapan (1977)


Aadmi Musafir Hai, Aata Hai Jata Hai Lyrics 



आदमी मुसाफ़िर है, आता है, जाता है
आते-जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है
आदमी मुसाफ़िर है, आता है, जाता है
आते-जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है
आदमी मुसाफ़िर है, आदमी मुसाफ़िर है

झोंका हवा का, पानी का रेला
झोंका हवा का, पानी का रेला
मेले में रह जाए जो अकेला
मेले में रह जाए जो अकेला

फिर वो अकेला ही रह जाता है
आदमी मुसाफ़िर है, आता है, जाता है
आते-जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है

कब छोड़ता है ये रोग जी को?
कब छोड़ता है ये रोग जी को?
दिल भूल जाता है जब किसी को
दिल भूल जाता है जब किसी को

वो भूल कर भी याद आता है
आदमी मुसाफ़िर है, आदमी मुसाफ़िर है,
आता है, जाता है, आता है, जाता है
आते-जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है
आदमी मुसाफ़िर है, आदमी मुसाफ़िर है

क्या साथ लाए? क्या तोड़ आए?
क्या साथ लाए? क्या तोड़ आए?
रस्ते में हम क्या-क्या छोड़ आए?
रस्ते में हम क्या-क्या छोड़ आए?

मंज़िल पे जा के याद आता है
आदमी मुसाफ़िर है, आता है, जाता है
आते-जाते रस्तें में यादें छोड़ जाता है

जब डोलती है जीवन की नैय्या
जब डोलती है जीवन की नैय्या
कोई तो बन जाता है खिवैया
कोई तो बन जाता है खिवैया

कोई किनारे पे ही डूब जाता है
आदमी मुसाफ़िर है, आता है, जाता है
आते-जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है

आदमी मुसाफ़िर है, आता है, जाता है
आते-जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है
यादें छोड जाता है, यादें छोड़ जाता है




Previous
Next Post »