Aaj Ki Mulaqat Bas Itni Lyrics | Lata Mangeshkar - Mahendra Kapoor

eAaj Ki Mulaqat Bas Itni Lyrics | Lata Mangeshkar - Mahendra Kapoor | Lyrics Store

Aaj Ki Mulaqat Bas Itni Lyrics


Lyricist : Rajendra Krishna, Singer : Lata Mangeshkar - Mahendra Kapoor, Music Director : Ravi, Movie : Bharosa (1963)


Aaj Ki Mulaqat Bas Itni Lyrics


आज की मुलाक़ात बस इतनी
कर लेना बाते कल चाहे जीतनी
आज की मुलाक़ात बस इतनी
कर लेना बाते कल चाहे जीतनी
अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी
देखो हमें तुमसे है प्रीत कितनी
आज की मुलाक़ात बस इतनी

प्यार जो किया है जताते हो क्यु
बात ऐसी होठों पे लाते हो क्यु
प्यार जो किया है जताते हो क्यु
बात ऐसी होठों पे लाते हो क्यु
और हम जो पूछे सताते हो क्यु
अभी अभी आये अब जाते हो क्यु

आज की मुलाक़ात बस इतनी
कर लेना बाते कल चाहे जीतनी
अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी
देखो हमें तुमसे है प्रीत कितनी
आज की मुलाक़ात बस इतनी

कभी कभी ऐसे भी आया करो
चाँद निकले तो घर जाया करो
कभी कभी ऐसे भी आया करो
चाँद निकले तो घर जाया करो
आयेंगे जायेंगे मरज़ी से हम
प्यार है तो नाज़ भी उठाया करो
अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी
देखो हमें तुमसे है प्रीत कितनी

आज की मुलाक़ात बस इतनी
कर लेना बाते कल चाहे जीतनी
आज की मुलाक़ात बस इतनी

ठहरो मैं दिल को सँभालु ज़रा
पलको में तुमको छुपा लूँ ज़रा
ठहरो मैं दिल को सँभालु ज़रा
पलको में तुमको छुपा लूँ ज़रा
समझे न अब तक मोहब्बत है क्या
आओ तुम्हे ये भी समझा दु ज़रा

अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी
देखो हमें तुमसे है प्रीत कितनी
आज की मुलाक़ात बस इतनी
कर लेना बाते कल चाहे जीतनी



Previous
Next Post »